OPEN SESSION CONDUCTED AT DELHI SECRETARIAT REGARDING CAR FREE DAY
New Delhi: दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री गोपाल राय ने आज कार फ्री डे की तैयारी के लिए सभी संबंधित सहभागियों के साथ आज एक ओपेन सेशन दिल्ली सचिवालय में किया इसमें PWD मंत्री श्री सतेन्द्र जैन, विधायक, परिवहन विभाग, DTC, DIMTS, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस,DMRC, DPCC, PWD, MCD, NDMC, ASI, ITDP और EMBARQ, NCC, NSS एंव समाज के विभिन्न व्यावसाय आदि समूहों के प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
· इस मीटिंग में यह लोगों की राय आयी कि राजधानी में प्रदूषण एवं जाम की समस्या का मुख्य कारण प्राईवेट गाडि़यों/ कार की मुख्य भूमिका है। जिसका सबसे ज्यादा कुप्रभाव बच्चों पर पड़ता है। इस समस्या से निजात के लिए यह आवश्यक है कि अधिक–से- अधिक लोग सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करें।
· श्री गोपाल राय ने आज बताया कि सरकार सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। पहले ही बसों की संख्या बढ़ाने की घोषण की गई है। दिल्ली सरकार मैट्रों का जाल बिछाने के लिए प्रयासरत है तथा ई- रिक्शा को लास्ट माईल कनेक्टीवीटी तक ले जाना चाहती है। सरकार यातायात को सुगम बनाने के लिए आधुनिक टैक्नोलाजी का प्रयोग कर रही है। टैक्सी तथा आटो के संबंध में ‘ पूछो एप्लीकेशन’ एक महत्वपूर्ण योजना है।
· दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री गोपाल राय ने आज बताया कि दशहरा पर्व को देखते हुए ‘कार फ्री डे’ का समय पूरे दिन से घटाकर सुबह 7 बजे से 12 बजे दोपहर तक का समय निश्चित किया गया है। इस दिन, लोगों की सुविधा के लिए इस रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। कार के अलावा इस मार्ग पर सभी सार्वजनिक वाहन को चलने की अनुमति होगी। इस दिन इस मार्ग पर जनपरिवहन की सुविधा समुचित मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएगी।
· एक कम्पेन ‘अब बस करे, जन परिवहन- स्वस्थ् जीवन’ लांच किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राजधानी के ज्यादातर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं उनमें जागरूकता फैलाना है। दिल्ली सरकार ने हर एक महीने की 22 तारीख को ‘कार फ्री डे’, दिल्ली के विभिन्न भागों में मनाने का निश्चय किया है।
· इस कैम्पेन का एजेंडा :-
o जन परिवहन का प्रयोग करें।
o कारपूलिंग को बढ़ावा दें।
o साईकिल का प्रयोग बढ़ाएं।
o लेन ड्राईविंग करें।
o गाड़ी का समय पर प्रदूषण की जांच करवाएं।
o एक परिवार एक कार को बढ़ावा दें।
o रोजमर्रा के कार्यों को पैदल चल कर करें और स्वस्थ रहें।