KNOW WHY MONTH FEBRUARY HAS 28 OR 29 DAYS AND NO OTHER MONTH HAVE
ये तो हम सब जानते ही हैं कि एक वर्ष में 12 माह होते हैं और प्रत्येक माह में 30 या 31दिन होते हैं लेकिन वर्ष में एक माह ऐसा भी होता है जिसमें 30 या 31 नहीं वल्कि 28 या 29 दिन होते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों अगर नहीं तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों
दसअसल दोस्तों आज जो हम कैलेंडर का प्रयोग करते हैं वह रोमन कैलेंडर पर आधारित है पुराने रोमन कैलेंडर में महिनों की शुरूआत मार्च माह से होती थी और पूरे वर्ष 304 दिन का होता था और वर्ष में 10 माह होते थे और बाद में इस कैलेंडर में सुधार हुआ और दो महीने जनवरी और फरवरी को जोड दिया गया और वर्ष 12 माह 355 दिन हो गये लेकिन यह कैलेंडर भी सही सावित नहीं हुआ कुछ त्योहार इस कैंलेडर के अनुसार सही समय पर नहीं आये तो इस कैंलेडर में और भी सुधार किया गया और इन्हीं त्योहारों की तारीख सही करने के लिए फरवरी माह से दो दिन कम कर दिये गये और वर्ष में 365 हो गये और यह कैलेडर पृथ्वी और सूर्य की परिक्रमा क अनुसार बनाया गया क्योंकि पृथ्वी को सूर्य का चक्कर पूरा करने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है और प्रत्येक वर्ष 6 घंटे बच जाते हैं और यही 6 घंटे चार साल बाद 24 घंटे यानि एक दिन बना लेते हैं और इन्हें फरवरी माह में जोड दिया जाता है और यही कारण है कि फरवरी माह में 28 या 29 दिन ही होते हैं