जॉब-फेयर पोर्टल का श्रम मंत्री श्री गोपाल राय द्वारा उद्घाटन

जॉब-फेयर पोर्टल का श्रम मंत्री श्री गोपाल राय द्वारा उद्घाटन

 11 से 15 जुलाई तक रोज़गार मेले का आयोजन करेगी दिल्ली सरकार

 

 

 दिल्ली के श्रम मंत्री श्री गोपाल राय ने आज बताया कि रोज़गार विभाग द्वारा जॉब फेयर का आयोजन  11 से 15 जुलाई, 2017 तक , जिला रोज़गार कार्यालय शाहदरा में किया जायेगा । इसमें  निजी क्षेत्र की कंपनी भाग ले रही है ,जिसमें प्रमुख हैं , यूरेका फ़ोर्ब्स, मदर डेयरी, हीरो होंडा, टोलमन इंटरनेशनल, वोडाफोन आदि

 

  नियमित अंतराल पर रोजगार मेला के आयोजन एवं इसको संस्थागत बनाने के लिए रोज़गार विभाग  ने एक जॉब-फेयर पोर्टल का संचालन शुरु किया है। जिसका उद्घाटन आज दिल्ली के श्रम मंत्री श्री गोपाल राय ने किया

 

·         इस जॉब-फेयर पोर्टल पर पहले नियोक्ता एवं जॉब सिकर को रजिस्ट्रेशन करना होगा

·         उसके बाद नियोक्ता को किस तरह के लोग चाहये ,उसकी डिटेल सूचना  जॉब-फेयर पोर्टल पर देगें

·         उसी तरह जॉब सिकर को भी अपनी डिटेल सूचना (जैसे , एजुकेशनल क्वालिफिकेशन , कार्य अनुभव इत्यादि ) जॉब-फेयर पोर्टल पर देनी होगी

·         इससे नियोक्ता एवं जॉब सिकर को आसानी होगी

 

  हाल ही में दिवयांग के लिए रोजगार मेला का आयोजन 17 एवं 18 मार्च 2017 को रोजगार कार्यालय पुसा, नई दिल्ली में आयोजित की गई. इसमें 11 निजी क्षेत्र की कंपनियां ने हिस्सा लिया और 254 लोगों ने हिस्सा लिया और नियोक्ताओं द्वारा 112 लोगों को शोर्टलिस्ट किया गया।

 

   एक अन्य रोजगार मेला 12 मई 2017 को जिला रोजगार कार्यालय, शाहदरा में आयोजित किया गया. जिसमें 9 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियां ने हिस्सा लिया और 275 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और नियोक्ता द्वारा लगभग 168 लोगों को शोर्टलिस्ट किया गया।

 

  रोज़गार निदेशालय द्वारा पहले दो रोजगार मेला वर्ष 2015 में  का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

 

  पहले रोजगार मेला में  30 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियों ने हिस्सा लिया  , जिसमें 5000 से अधिक लोगों ने हिस्सेदारी की और 2,000 से अधिक लोगों को शोर्टलिस्ट किया गया। इसमें 300दिवयांग शामिल है ।

 

 

  दूसरी रोजगार मेला में 100 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियों ने हिस्सा लिया , जिसमें 25,000 से अधिक लोगों ने हिस्सदारी की और 12000 से ज्यादा लोगों को नौकरी के लिए शोर्टलिस्ट किया गया।इसमें 270 दिवयांग व्यक्ति शामिल है।